
ढाणी में आग लगने से चार बकरियां जिंदा जली



बीकानेर।नोखा कस्बे के गोंदूसर गांव में एक किसान परिवार की ढाणी में आग लगने से चार बकरियां जिंदा जल गई, वहीं लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना पर आसपास के खेतों के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार जिस ढाणी में आग लगी वह सोहन सिंह की बताई जा रही है। आग से चार जिंदा बकरियां जलकर राख हो गई वहीं घरेलू सामान भी जल गया। जिससे किसान परिवार को काफी नुकसान हुआ है।
इसी तरह श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के गांव रिड़ी की रोही में बीतीरात को एक किसान परिवार की ढाणी में आग लग गई। आग से राशन सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया। जिस ढाणी में आग लगी वह अर्जुनराम ज्याणी की है। अर्जुनराम रोही में रेवड़ चराकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। आग की सूचना मिलने पर रिड़ी सरपंच गुड्डी देवी जाखड़ ने किसान परिवार की मदद के लिए 11 हजार रुपए की सहायता राशि दी तथा प्रशासन से भी मदद करवाने का आश्वासन दिया।

