गणगौर मेला व अक्षय द्वितीया पर जिले में रहेंगे स्थानीय अवकाश
बीकानेर। गणगौर मेला और अक्षय द्वितीया के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेंगे। जिला कलक्टर द्वारा इस संबंध में जारी आदेशानुसार 4 अप्रैल 2022, सोमवार को गणगौर मेला तथा 2 मई 2022, सोमवार को अक्षय द्वितीया(बीकानेर स्थापना दिवस) के उपलक्ष में दो स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं।