फॉर्च्यूनर का एयरबैग नहीं खुला, बीकानेर आते वक्त हुआ हादसा,  आयोग ने 5 लाख का फाइन लगाया - Khulasa Online फॉर्च्यूनर का एयरबैग नहीं खुला, बीकानेर आते वक्त हुआ हादसा,  आयोग ने 5 लाख का फाइन लगाया - Khulasa Online

फॉर्च्यूनर का एयरबैग नहीं खुला, बीकानेर आते वक्त हुआ हादसा,  आयोग ने 5 लाख का फाइन लगाया

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान राज्य उपभोक्ता आयोग ने दिल्ली निवासी एक परिवादी की याचिका पर सुनवाई में टोयोटा कंपनी पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही परिवाद खर्च के 25 हजार रुपए अलग से देने के आदेश दिए हैं। यह जुर्माना कंपनी की फॉर्च्यूनर का एक्सीडेंट होने पर उसके एयरबैग नहीं खुलने के मामले में लगाया है। राज्य उपभोक्ता आयोग के न्यायिक सदस्य एस.के. जैन और सदस्य रामफूल गुर्जर ने आज यह फैसला सुनाया।

सदस्य रामफूल गुर्जर ने बताया कि दिल्ली निवासी परिवादी उपेंद्र नवहाल ने 2012 में फॉर्च्यूनर ​​​​​​​खरीदी थी। एक जनवरी 2018 को वे परिवार सहित जयपुर से बीकानेर जा रहा थे। इस बीच सीकर के पास कार का एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में कार के एयरबैग नहीं खुले, जिससे चालक और उसके साथ बैठे परिवार के सदस्य को चोटें आईं। इसके बाद उपेन्द्र ने अक्टूबर 2018 को राज्य उपभोक्ता आयोग में परिवाद दर्ज करवाया।

आयोग ने एयर बैग नहीं खुलने को गंभीर मानते हुए दोष प्रमाणित माना। इस पर कंपनी के ऊपर क्षतिपूर्ति के हर्जाने के तौर पर 5 लाख रुपए। परिवाद खर्च के 25 हजार रुपए पीड़ित उपेंद्र को एक महीने में देने के आदेश दिए। साथ ही आदेश दिए कि अगर कंपनी एक महीने में यह रकम अदा नहीं करती तो 9 फीसदी ब्याज दर से हर्जाना वसूल किया जाएगा। परिवादी उपेंद्र नवहाल की ओर से एडवोकेट सहीराम गोदारा व गोपाल सिंह सोलंकी ने पैरवी की।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26