
फॉच्र्यूनर गाड़ी ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर दोनों की मौत






हनुमानगढ़। गोलूवाला थाना क्षेत्र के श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ एनएच-62 पर कैंचियां से सूरतगढ़ रोड़ पर गुरुसर मोडिया लिंक रोड़ के पासफॉच्र्यूनर कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सरकारी टीचर था और पत्नी को अस्पताल में दिखाने जा रहा था।
कैंचियां चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार के अनुसार मृतक चन्द्र सिंह रायसिख (55) निवासी निरबाणा बाइक से पत्नि राजेन्द्र कौर (48) को गुरुसर मोडिया अस्पताल मे दवा दिलवाने ले जा रहे थे कि सूरतगढ़ की तरफ से पीछे आई फॉच्र्यूनर कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फॉच्र्यूनर कार की रफ्तार इतनी तेज थी की बाइक सवार पति-पत्नी उछलकर करीब 20 फीट दूर जा गिरे। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची कैंचियां पुलिस ने मृतकों को 108 की सहायता से गोलूवाला के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सौंप दिए।
मृतक चन्द्र सिंह न्यौला रामपुरा के सरकारी स्कूल में पीटीआई था। मृतक के भाई पूर्णसिंह ने गोलूवाला थाने में फॉच्र्यूनर ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही और तेज गति से चलाकर बाइक को पीछे से टक्कर मारने का मुकदमा दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया की उसके छोटे भाई चन्द्र सिंह की पत्नी के दांत मे दर्द था। उसका छोटा भाई चन्द्र सिंह उसे दवाई दिलाने के लिए गुरुसर मोडिया स्थित अस्पताल जा रहा था


