फिर बढ़े दूध के भाव, इतना महंगा हुआ एक लीटर दूध - Khulasa Online फिर बढ़े दूध के भाव, इतना महंगा हुआ एक लीटर दूध - Khulasa Online

फिर बढ़े दूध के भाव, इतना महंगा हुआ एक लीटर दूध

नई दिल्ली। अमूल ने शनिवार को दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया। अब एक लीटर फुल क्रीम अमूल दूध (अमूल गोल्ड) के पैकेट के लिए 61 रुपए की जगह 63 रुपए चुकाने होंगे। वहीं आधा लीटर दूध की कीमत 30 से बढक़र 31 रुपए हो गई है। इसके अलावा भैंस के दूध की कीमत में भी 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले अगस्त और मार्च में भी प्रति लीटर 2 रुपए की बढ़ोतरी की थी।
गुजरात में नहीं बढ़ाए दाम
गुजरात में अमूल दूध की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है। वहां पुराने रेट पर ही दूध मिलता रहेगा। इसकी वजह गुजरात विधानसभा चुनाव बताए जा रहे हैं। यह इस साल के आखिर तक हो सकते हैं।
पशु चारा महंगा होने की वजह से रेट बढ़े
अभी कंपनी ने रेट बढ़ाने की वजह नहीं बताई है। हालांकि इससे पहले अगस्त में जब अमूल ने कीमतें बढ़ाईं थीं, तब इसका कारण ऑपरेशन कॉस्ट और मिल्क प्रोडक्शन कॉस्ट में बढ़ोतरी को बताया था। कंपनी का कहना था कि पिछले साल की तुलना में पशु के चारे की कीमत लगभग 20त्न बढ़ी है। इनपुट कॉस्ट और पशु आहार में इजाफे को देखते हुए अमूल फेडरेशन से जुड़े दुग्ध संघों ने भी पिछले साल की तुलना में किसानों के दूध खरीद मूल्य में 8-9त्न की बढ़ोतरी की है।
मदर डेयरी और अमूल लीडिंग ब्रांड
मदर डेयरी दिल्ली-हृष्टक्र मार्केट में लीडिंग मिल्क सप्लायर में से एक है और प्रति दिन 30 लाख लीटर से ज्यादा दूध पॉली पैक और वेंडिंग मशीनों के माध्यम से बेचती है। वहीं अमूल भी देश का लीडिंग ब्रांड है जिसके मालिक लाखों किसान हैं। गुजरात के दो गांवों से 75 साल पहले 247 लीटर दूध से शुरू हुआ यह सफर आज 260 लाख लीटर पर पहुंच गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26