Gold Silver

बिजली तार चोरी के पांच आरोपी गिरफ्तार, दो क्विंटल तार बरामद

खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू जिले की दूधवाखारा पुलिस ने हाइटेंशन लाइन के बिजली तार चोरी करने के आरोप में 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बिजली तार चोरों की निशानदेही पर दो क्विंटल तार भी बरामद किए हैं। दूधवाखारा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई के अनुसार रतनगढ़ के आरआरवीपीएनएल के असिस्टेंट इंजीनियर राजेश कुमार गुप्ता ने रिपोर्ट दी कि 400 केवी डबल सर्किट सूरतगढ़ से बबाई निर्माणाधीन बिजली लाइन के अलग-अलग जगह तार काटने की घटना का मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद दूधवाखारा पुलिस ने मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल जगदीश कुमार को दी। उन्होंने मामले की गंभीरता के साथ जांच की। पुलिस ने शनिवार को इंद्रपुरा निवासी अभेयंद्र उर्फ कालू (21), भागूसिंह (33), लालासर निवासी धर्मपाल सुनिया, नरेन्द्र कुमार मेघवाल (24) और सुरेन्द्र मेघवाल (20) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनकी निशानदेही से अलग-अलग जगहों से चुराए गए करीब दो क्विंटल हाई टेंशन बिजली लाइन के तार बरामद किये हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तार काटने के उपकरण भी जब्त किए हैं। पुलिस ने शनिवार शाम पांचों चोरों को कोर्ट में पेश किया।

Join Whatsapp 26