कोरोना काल में पुजारियों को दी आर्थिक सहायता - Khulasa Online कोरोना काल में पुजारियों को दी आर्थिक सहायता - Khulasa Online

कोरोना काल में पुजारियों को दी आर्थिक सहायता

जयपुर। कोरोना काल में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए मंदिरों के पुजारियों को विप्र सेना एवं सोबर ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में विप्र संबल योजना के अंतर्गतमंदिर के पुजारियों को 2100 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना की शुरूआत जयपुर से की गई। इसी कड़ी में राज्य के सभी जिलों में आगामी दिनों में यह सहायता दी जायेगी। प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य पवन सारस्वत ने बताया कि हिन्दुत्व के सैनिक रक्षक और ब्राहमण समाज के मुख्य स्तंभ, हमारे मंदिरों के यह पुजारी जिन्हें कोराना काल में सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में विप्र सेना के प्रमुख सुनीत ति‍वारी एवं सोबर ग्रुप ने गत दिनों सिविल लाइंस स्थित गौतम हॉस्पिटल में डॉ. शिव गौतम एवं पदाधिकारियों द्वारा 2100 रूपये की आर्थिक सहायता पुजारियों को दी गई। विप्र सेना द्वारा अब तक 90 से अधिक पुजारियों को नगद आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। इस अवसर पर रजनीकांत सारस्वत, पं सम्पत लाल ओझा, रवि प्रकाश आचार्य, मदन गोपाल जोशी, प्रवीण कुमार राजपुरोहित आदि‍ मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26