कोरोना काल का जमकर उठा रहे फायदा,किया जा रहा है अवैध खनन,देखे विडियो - Khulasa Online कोरोना काल का जमकर उठा रहे फायदा,किया जा रहा है अवैध खनन,देखे विडियो - Khulasa Online

कोरोना काल का जमकर उठा रहे फायदा,किया जा रहा है अवैध खनन,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक ओर तो कोरोना काल को लेकर प्रशासन इसके संक्रमण को लेकर व्यवस्थाएं चॉक चौबंद क रने में लगा हुआ है। वहीं दूसरी ओर इसका फायदा उठाकर अवैध कारोबारियों के लिये यह समय वरदान साबित हो रहा है। जिसके चलते न केवल कालाबाजारी बढ़ गई। बल्कि अवैध खनन की शिकायतें भी सामने आ रही है। जिले के लूणकरणसर तहसील के कालू गांव के घुसाई जी की ताल में अवैध खनन किया जा रहा है। जिसकी प्रमाणिकता कालू क ी पटवारी रिपोर्ट से लगाया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में ग्राम कालू के खसरा नं 2325 जोहड़ पायतान में धड़ल्ले से अवैध खनन पाया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जेसीबी मशीन के जरिये लीलाधर पुरोहित,किशन पुत्र रामनिवास,गोपी नेहरा के ट्रकों द्वारा तीन कैर के पेड़ व एक खेजड़ी के पेड़ को उखाड़ा गया। जानकारी मिली है कि राजनीतिक रसूखदारों के कारण खुलेआम अवैध खनन करने वालों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन भी कुछ क ार्यवाही नहीं कर रहा है।

कलक्टर देते है कार्यवाही के निर्देश,फिर भी नहीं चेतता स्थानीय प्रशासन
ऐसे तो समीक्षा बैठकों में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को अवैध खनन और अन्य असामाजिक गतिविधियों पर सख्ताई से कार्यवाही करने के निर्देश देते रहे है। किन्तु स्थानीय प्रशासन इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं देता। महज बैठकों में जिला कलक्टर को कार्यवाही का आश्वासन देने को जरूर कहते है। पर हकीकत इसे परे है।

https://youtube.com/shorts/lq78eoWYDgA?feature=share

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26