Gold Silver

लग्जरी गाड़ियां चोरी करने के लिए सैलरी पर रखा एक्सपर्ट

देशभर में लग्जरी कारों की चोरी करने वाले हार्डकोर बदमाशों को कोटा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। गाड़ी चोर गिरोह का सरगना शेर सिंह एसयूवी और महंगी कारें चोरी करने का मास्टरमाइंड है। आरोपी ने कार चुराने के लिए एक्सपर्ट टेक्नीशियन तक रखा हुआ है जिसे वो हर महीने सैलरी देता है। कोटा पुलिस के अनुसार आरोपी 100 से ज्यादा चोरियां कर चुका है। एसपी ने बताया- अब तक पुलिस को मिले रिकॉर्ड के अनुसार वह 52 से ज्यादा चोरी कर चुका है। चौधरी ने बताया- आरोपी शेर सिंह मूल रूप से बयाना (भरतपुर) का रहने वाला है। जो की पॉश कॉलोनियों में घूम कर महंगी और लग्जरी कारों को टारगेट किया करता था। हाई सिक्योरिटी वाली कारों को अनलॉक करने के लिए उसने एक युवक को नौकरी पर भी रखा हुआ था। गौरतलब है कि कोटा में 6 अप्रैल को तलवंडी जैसे पॉश इलाके से टाटा हैरियर कार की चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दिल्ली से शेर सिंह उर्फ शेरू और उसके दो साथियों मुनिराज और मुकेश को गिरफ्तार किया है। शनिवार को पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया।

 

Join Whatsapp 26