फाल्गुन आते ही शुरू हुई धूलभरी आंधी, उठने लगे रेत के बवंडर - Khulasa Online फाल्गुन आते ही शुरू हुई धूलभरी आंधी, उठने लगे रेत के बवंडर - Khulasa Online

फाल्गुन आते ही शुरू हुई धूलभरी आंधी, उठने लगे रेत के बवंडर

बीकानेर. बीकानेर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में आज धूल भरी आंधियों 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से शुरूआत हो चुकी हैं। मौसम विभाग ने भी आज अनुमान जताते हुए आंधियों के चलने का पूर्वानुमान जताया था।
गौरतलब है कि फ ाल्गुन के आते ही तेज हवाओं के साथ आंधियों की शुरुआत हो जाती है। तेज हवाओं के चलने से चारों ओर धूल के गुब्बार उड़ते नजर आ रहे हैं। धूलभरी आंधियों के चलने से आमजन जीवन काफी प्रभावित हुआ है और आंधी की वजह से वाहन चालकों को भी परेशानी का करना पड़ रहा है।

मोटरसाइकिल चालको को अंधड़ से ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं, खेतो में पकने के नजदीक आई सरसों और गेंहू की फ सलों को भी आंधी की वजह से नुकसान हो रहा है। किसानों का कहना है कि तेज आंधियों की वजह से समय से पहले फ सलें पक जाएगी। इसकी वजह से फसलों की पैदावार प्रभावित होगी। साथ हीं तेज आंधियों से गेंहू और सरसों फसले जमीन पर गिर जाएंगीए जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा।

दूसरी तरफ शहर से सटी नमक झील में भी क्यारों के बाहर पड़ा महीन नमक गुब्बार में उठकर आसमान में छा रहा है, जिससे झील में काम करने वाले नमक श्रमिकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ हीं झील से गुजरने वाली सड़कों से गुजरना दूभर हो गया है। बता दें कि फाल्गुन के महीनों में चलने वाली तेज हवाओं की वजह से डीडवाना नमल झील में अक्सर नमक के बवंडर बनते हैंए जो पूरे शहर को प्रभावित करते हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26