बीकानेर मे मूसलाधार बारिश से नीचले इलाकों में भरा पानी, एक ही बारिश में खुल गई प्रशासन की पोल - Khulasa Online बीकानेर मे मूसलाधार बारिश से नीचले इलाकों में भरा पानी, एक ही बारिश में खुल गई प्रशासन की पोल - Khulasa Online

बीकानेर मे मूसलाधार बारिश से नीचले इलाकों में भरा पानी, एक ही बारिश में खुल गई प्रशासन की पोल

बीकानेर। शुक्रवार शाम को अचानक आकाश में काले बादल छा गये और दिन में ही अंधेरा हो गया। थोड़ी देर में आकाश से पानी बरसना शुरु हुआ जो करीब पिछले आधे घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे शहर के नीचले इलाकों में पानी भर गया और सड़क़ों पर पानी का बहाव इतना तेज की वाहन अपनी जगह छोडऩा शुरु कर दिया। शहर के फड़बाजार, कोटगेट , अणचाबाई अस्पताल, सूरसागर आदि इलाकों में पानी की रफ्तान इतनी तेज थी कि एकबारगी तो वाहन चालक सडक़ के किनारे खड़े हो गये। मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही कुछ जिलों में भारी से अतिभारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर रखी थी। पिछले काफी दिनों से उमस भरी गर्मी से आमजन परेशान था आज की बारिश से कुछ राहत मिली है।
नाले सफाई नही होने से पानी को जाने का रास्ता नहीं मिलने से पानी सडक़ों पर जमा हो गया। मौसम विभाग पिछले काफी दिनों से चेतावनी जारी कर रहा था कि बीकानेर सहित कई जिलों में मानसून की भारी से अति भारी बारिश होगी लेकिन लापरवाह प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिसका नतीजा ये हुआ कि नाले थोड़्ी से बारिश में ही ओवरफ्लो हो गये।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26