शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों ने स्कूल को जड़ा ताला, चेतावनी दी - Khulasa Online शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों ने स्कूल को जड़ा ताला, चेतावनी दी - Khulasa Online

शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों ने स्कूल को जड़ा ताला, चेतावनी दी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक तरफ सरकार सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई को लेकर की जाने वाली व्यवस्था पर बड़े-बड़े दावे किये जा रहे है, लेकिन जमीनी हकीकत पर नजर डाले तो जिले में ऐसे कई सरकारी स्कूल हैं जिनमें बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षक नहीं है। ऐसे में बच्चों को शिक्षों की खातिर संघर्ष करना पड़ रहा है। ऐसा ही संघर्ष इन दिनों खाजूवाला विधानसभा के कालासर गांव के बच्चे कर रहे हैं। जहां पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के आक्रोशित विद्यार्थियों ने आज स्कूल के ताला लगा दिया और बाहर ही बैठ गए। विद्यार्थियों की मांग है कि हम पढऩे के लिए स्कूल आते है लेकिन स्कूलों में हालात इतने दुभर है कि पढ़ाने के लिए पर्याप्त शिक्षक ही नहीं है। इसी के चलते आक्रोशित विद्यार्थियों ने आज स्कूल के ताला लगा दिया और मांगे नहीं माने जाने तक तालाबंदी की चेतावनी दी है। आक्रोशित विद्यार्थियों और ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार विभाग और मंत्री को ध्यान में लाने के बाद भी स्कूल में रिक्त पदों पर शिक्षकों नहीं लगाए जा रहे है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में करीब 25 पद है, जिनमें से करीब 9 पद बीते 8 महीने से खाली पड़े है। आने वाले समय में परीक्षाएं भी है तो विद्यार्थी कैसे अपना शत-प्रतिशत दे पाएंगे।

ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने कहा है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो कल 20 जनवरी की सुबह कालासर से बीकानेर जिला कलक्टर कार्यालय के लिए विद्यार्थियों सहित कूच किया जाएगा। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार आज तालाबंदी के बाद शिक्षा विभाग से अधिकारी आए और दो दिनों में विद्यार्थियों की मांगो पर कार्रवाई का भरोसा दिया लेकिन ग्रामीण और विद्यार्थी का कहना है कि हम आश्वासन पर भरोसा नहीं करते है। शिक्षकों की भर्ती होने पर ही आंदोलन को खत्म किया जाएगा। छात्रों ने आज तालाबंदी के बाद स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। जैसा की ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में 4 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी,1व्याख्याता,4 वरिष्ठ अध्यापक,1 कनिष्ठ सहायक का पद रिक्त है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26