सीएचसी निर्माण को लेकर दो गुटों में बंटा गांव, स्टेट हाईवे को जाम करने दी चेतावनी - Khulasa Online सीएचसी निर्माण को लेकर दो गुटों में बंटा गांव, स्टेट हाईवे को जाम करने दी चेतावनी - Khulasa Online

सीएचसी निर्माण को लेकर दो गुटों में बंटा गांव, स्टेट हाईवे को जाम करने दी चेतावनी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) निर्माण को लेकर गांव के लोग दो गुटों में बंट गए। हालात ये है कि निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही ग्रामीण विरोध प्रदर्शन पर उतर आए और ग्रामीणों का एक गुट गुरुवार को धरने पर ही बैठ गया। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया है। कलेक्टर के आदेश के बाद तहसीलदार को मौके पर भेजा गया है। दरअसल, श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर में सीएचसी का फिर से निर्माण होना है। ये सीएचसी किस स्थान पर बने, इसको लेकर अब दो गुट अलग-अलग हो गए हैं। कुछ लोग पुरानी जगह पर ही फिर से सीएचसी बनाने की मांग कर रहे हैं, जबकि दूसरा गुट नए स्थान पर निर्माण की मांग कर रहा है। अपनी मांग को लेकर एक गुट ने मोमासर कस्बे तक को बंद करवा दिया गया है। कस्बे में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

 

इसके बाद प्रशासन ने तहसीलदार को मौके पर भेजकर बातचीत करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन ग्रामीण अपनी बात पर अड़े रहे। ग्रामीणों के एक गुट ने सीएचसी के वर्तमान स्थल पर ही नए सिरे से निर्माण शुरू करने की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन दिया था। इसके बाद यहां धरना शुरू कर दिया गया। गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे से सीएचसी के बाहर धरना शुरू हो गया। इस गुट ने चेतावनी दी है कि समय रहते अगर तय स्थान पर निर्माण शुरू नहीं हुआ तो स्टेट हाईवे को जाम कर दिया जाएगा। धरने में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हैं। हालांकि प्रशासन ने शुक्रवार तक का समय मांगा है। ऐसे में देखने वाला विषय यह होगा कि प्रशासन के आगामी क्या फैसला रहने वाला है?

 

दो राजनेताओं में श्रेय लेने की होड़!:—-
जानकारों ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले बजट में गांव मोमासर में 3.65 करोड़ की लागत से नया सीएचसी भवन बनवाने की घोषणा की गई थी। विवाद तभी से शुरू हो गया। स्थानीय दो बड़े राजनेताओं में इस सीएचसी निर्माण में अपना-अपना श्रेय लेने की होड़ मची हुई है। दोनों नेता जनता को ये बताना चाहते हैं कि ये निर्माण वो करवा रहे हैं। ऐसे में दोनो अपने अपने स्थानों पर काम करवाने का दबाव डाल रहे हैं। इसी दबाव के चलते चलते गुरुवार को ये घटनाक्रम हुआ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26