
बंगाली कारीगर ने दिया ईमानदारी का परिचय





बीकानेर। अभी भी ईमानदारी जिंदा है आज के युग में आदमी के खुद की दी हुई वस्तु कोई वापस नहीं करता है। ऐसी ही एक ईमानदारी का परिचय बंगाली कारीगर ने दिया है। जानकारी के अनुसार जोशीवाड़ा में रहने वाले सुनील जोशी पुत्र मोहन लाल जोशी जिनका पर्स चार दिन पूर्व कही गुम हो गया था। जोशी ने बताया कि केईएम रोड़ पर कही गिर गया था। जिसमें पासपोर्ट लाईसेंस, एटीएम व सोने की बालियां आदि थी। लेकिन वही पर्स बंगाली कारीगर मिथुन मिला उसने खोजबीन करते करते गुरुवार को चार दिन बाद जोशी को सुरक्षित वापस पहुंच दिया है। पर्स मिलने पर जोशी ने कारीगर का धन्यवाद दिया।

