पार्टी के कार्यक्रमों में नदारद रहने वाले विधायकों को डोटासरा ने जमकर खरी खोटी सुनाई, कहा- नहीं मिलेगा टिकट, अपना घर-बिजनस संभाले

पार्टी के कार्यक्रमों में नदारद रहने वाले विधायकों को डोटासरा ने जमकर खरी खोटी सुनाई, कहा- नहीं मिलेगा टिकट, अपना घर-बिजनस संभाले

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटारसरा ने पार्टी के कार्यक्रमों में नहीं आने वाले विधायकों को जमकर खरी खोटी सुनाई। राहुल गांधी को बीजेपी के रावण बताने वाले पोस्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के गिने चुने विधायक ही पहुंचे। इससे नाराज डोटासरा ने विधायकों पर जमकर सवाल उठाते हुए टिकट काटने तक की चेतावनी दी। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में डोटासरा ने कहा कि 2023 में कांग्रेस जीतेगी किसी को शक नहीं होना चाहिए लेकिन 2023 में कांग्रेस की टिकट पर उम्मीदवार वही होगा जो कांग्रेस पार्टी के लिए अपने आप को समर्पित करेगा। वो उम्मीदवार नहीं होगा जो 11 बजे उठता है और यह कहेगा कि भाई साहब पता नहीं था आज क्या कार्यक्रम था। ऐसे नेता वह अपना बिजनेस करें, अपना घर संभालें, कांग्रेस पार्टी को जरूरत नहीं है। हमें हर बात के लिए तैयार रहना पड़ेगा। डोटासरा ने कहा कि कुछ विधायकों को लग रहा ऐसे कार्यक्रम में नहीं आने से कुछ नहीं होगा। उनके पास इससे बड़ा काम होगा। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कांग्रेस है तो हम सब हैं। हमारे नेता के अस्तित्व के ऊपर और हमारी पार्टी के ऊपर जिस तरह का षड्यंत्र किया जा रहा है उसके बाद भी किसी कांग्रेस नेता का खून नहीं खोलता है तो ऐसे नेताओं की कांग्रेस पार्टी को जरूरत नहीं है।

मैं कितने दिन पद पर रहूं, लेकिन पद के साथ न्याय करूंगा

डोटासरा ने कहा कि मैं कितने दिन पद पर रहूं, कितने दिन नहीं रहूं, 100 साल पद पर कोई नहीं रहता। 100 साल तो आदमी जिंदा ही नहीं रहता लेकिन गोविंद डोटासरा अपने पद के साथ न्याय करेगा। जब मौका आएगा हम बात करेंगे। मैं सब कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं मौका है संघर्ष करो। सड़कों पर उतरो पार्टी को मजबूत करो। अपने नेता के पक्ष में जी जान लगा दो । जो यह करेगा उसका उज्जवल भविष्य है। यह परवाह मत कीजिए कि कौन आ रहा है कौन नहीं आ रहा । अगर आपमें दम होगा तो उसके पीछे-पीछे चलेंगे कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |