राज्य स्तरीय तस्कर ईनामी आरोपी बीकानेर पुलिस के कब्जे में, पंजाब से पकड़ लाई पुलिस - Khulasa Online राज्य स्तरीय तस्कर ईनामी आरोपी बीकानेर पुलिस के कब्जे में, पंजाब से पकड़ लाई पुलिस - Khulasa Online

राज्य स्तरीय तस्कर ईनामी आरोपी बीकानेर पुलिस के कब्जे में, पंजाब से पकड़ लाई पुलिस

खुलासा न्यूज बीकानेर। मादक पदार्थ डोडा पोस्त के मामले में राज्य स्तरीय तस्कर ईनामी आरोपी सुंदरलाल मूंड को जिले की जसरासर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पर दस हजार रुपए का ईनाम था। 14 अगस्त 2023 को पुलिस थाना देशनोक द्वारा आरोपी का मादक पदार्थ डोडा पोस्त से भरा ट्रक जब्त किया था। जिसमें 21 क्विंटल 25 किलोग्राम डोडा पोस्त बरादम किया गया था। इस मामले में आरोपी फरार था। आरोपी सुंदरलाल मूण्ड को जसरासर पुलिस होशियारपुर पंजाब से गिरफ्तार कर लाई। आरोपी ने कनार्टक, आंध्रप्रदेश, पंजाब, गुजरात में अपनी फरारी काटी। आरोपी सुंदरलाल मूल रूप से लूणकरणसर थाना क्षेत्र के मेहराणा का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में मुक्ताप्रसाद में किराये के मकान में रहता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26