बीकानेर में इस जगह जर्जर दीवार ढही, मलबे में दबा बुजुर्ग

बीकानेर में इस जगह जर्जर दीवार ढही, मलबे में दबा बुजुर्ग

बीकानेर। नयाशहर थाना इलाके में रविवार को न्यारियों के मोहल्ले में एक जर्जर दीवार गिर गई। दीवार के मलबे में एक बुजुर्ग दब गया। मोहल्लेवासियों ने किसी तरह मलबे में दबे गुलाम मोहम्मद को निकाल कर पीबीएम ट्रोमा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सीओ सिटी हिमांशु शर्मा ने बताया कि रविवार को दिन में हुई बारिश के बाद शाम को एक जर्जर दीवार गिर गई। घटना के समय मोहम्मद गुलाम उम्र 75 वर्ष दीवार के पास ही थे, जिससे वे मलबे के नीचे दब गए। घटना की सूचना मिलने पर निगम आयुक्त के एल मीणा घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मकान व दीवार पुरानी थी। जर्जर होने के कारण बुजुर्ग पर गिर गई। निगम की ओर से मकान-दीवार को लेकर पहले नोटिस दिया हुआ है। आयुक्त ट्रोमा सेंटर भी गए। निगम एसआई अशोक कुमार व्यास व कुछ निगम कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। शहर में बारिश के दौरान पुराने और जर्जर मकानों, इमारतों अथवा उनके हिस्सों के ढहने का क्रम लगातार जारी है। चाय पट्टी, डागा बिस्सा चौक, दम्माणी चौक , बाबा रामदेव पार्क क्षेत्र में मकान, जर्जर हिस्से ढह चुके हैं। बाबा रामदेव पार्क के पास एक बुजुर्ग की मौत मकान के मलबे में दबने से हो चुकी है। डागा-बिस्सा चौक में भी दीवार का मलबा नजदीकी मकान में गिरने से दो जने घायल हुए थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |