स्थापना दिवस पर धरणीधर महादेव होंगे अनेक आयोजन

स्थापना दिवस पर धरणीधर महादेव होंगे अनेक आयोजन

खुलासा न्यूज,बीकानेर।आचार्य श्री धरणीधर महादेव मंदिर का स्थापना दिवस बुधवार को धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। प्राचीन तपोभूमि आचार्य श्री धरणीधर महादेव मंदिर का निर्माण आचार्य कुल कमल दिवाकर धरणीधर आचार्य ने मिगसर सुदी बारस संवत 1776 को कराया था। लगातार 5 साल तक मंदिर के निर्माण कार्यों संबंधित गतिविधियां हुई। मंदिर के उद्घगाटन में देश भर से साधु संत आये थे। यह जानकारी देते हुए धरणीधर महादेव ट्रस्ट के सचिव जितेंद्र आचार्य ने बताया की प्रभात वेला में मन्दिर शिलालेख का थंब् पूजन किया जायेगा। उसके बाद धरणीधर महादेव का पूजन पं श्री घन श्याम आचार्य के सानिध्य में श्री जी उपासना संगम, धरणीधर भक्त मंडल, सनातन धर्म सत्संग समिति, धरणीधर महादेव पर्यावरण समिति के समस्त पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ द्वारा किया जायेगा। इस समय धर्णीधर ट्रस्ट एवम आचार्य वेणीदास परिवार ट्रस्ट के पदाधिकारि उपस्थित रहेंगे। मन्दिर में महादेव जी का श्रृंगार व पूजन सांय 3 बजे शुरू होगा प्रसाद वितरण भी किया जायेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |