डेढ़ लाख की नकदी और सोना लूटा, नाकाबंदी के बावजूद लुटेरों का सुराग नहीं






श्रीडूंगरगढ़। यहां गांधी पार्क के पास ज्वेलरी की दुकान करने वाले एक व्यक्ति के साथ बुधवार रात को 8 बजे के करीब गांव जाते समय रास्ते में लूट की वारदात हुई। पुलिस के अनुसार यहां के मोसूण प्लाजा में ज्वेलरी की दुकान करने वाले ठुकरियासर गांव निवासी सीताराम सोनी हमेशा की तरह अपनी दुकान में आई नगदी और सोने के गहने लेकर रात को 8 बजे के आसपास अपने गांव जाने के लिए कार में रवाना हुआ था। जब वह ठुकरियासर से 1 किलोमीटर पहले पहुंचा तो पीछे से आई सफेद बोलेरो गाड़ी ने ओवरटेक कर कार को रुकवाया। बोलेरो में से तीन चार जने नीचे उतरे और हवाई फायर करते हुए सीताराम से करीब डेढ़ लाख रुपए सहित सोने-चांदी व चांदी के जेवरात रखा थेला छीन लिया। गाड़ी में चार से पांच लुटेरे होने का अंदेशा जताया जा रहा है। इस लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बोलेरो में सवार होकर ठुकरियासर से सरदारशहर की ओर फरार हो गए। आरोपियों ने सीताराम का मोबाइल भी छीन लिया। गांव के पास यह घटना होने पर पुलिस और अपने रिश्तेदारों को सूचना दी। पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और तीन अलग-अलग टीमें बनाकर नाकाबंदी की और लुटेरों के पीछे लग गई। पुलिस सरदारशहर रोड जयपुर रोड पर देर रात तक नाकाबंदी करती रही परंतु लुटेरे पुलिस की पकड़ में नहीं आए।


