
आर.एन.आर.एस.वी में बाल दिवस उमंग और उल्लास पूर्वक मनाया



बीकानेर। करणी नगर स्थित आर.एन.आर.एस.वी. विद्यालय में गुरुवार को बाल दिवस उमंग और उल्लास पूर्वक मनाया गया। बच्चे ईश्वर का सच्चा स्वरुप और देश का भविष्य होते है। इसी भावना को समझते हुए नेहरु जी ने बच्चों को विशेष प्रेम दिया और उनके सर्वागींण विकास पर बल दिया। शाला में विद्यार्थियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन नृत्य और पोस्टर बनाकर किया और उपस्थित गणमान्य अतिथियों का मनमोह लिया।

