बीकानेर मेंं ऊंट गाड़ी में मिला मृत हिरण, शिकारी भीड़ को देखकर भागे
खुलास न्यूज, बीकानेर। जिले में हिरणों का शिकार के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बात की जाए लूणकरनसर की तो यहां शिकार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दस दिनों में यहां कमोबेश हर रोज एक हिरण की मौत हो रही है। कभी सोलर प्लांट की जालियों में फंसने से आवारा कुत्ते इस निरीह जीव को नोच रहे हैं तो कहीं शिकारियों की गोली इन्हें मौत के घाट उतार रही है। सोमवार देर रात लूणकरनसर में मकड़ासर की रोही के पास एक हिरण का शिकार हुआ। ग्रामीणों ने ऊंट गाड़ी व मृत हिरण को बरामद कर लिया है आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए हैं। गांव के निवासी सम्पत ने बताया कि रात को रोही में बार बार लाइट रोशनी दिखाई दे रही थी, हमें शक हुआ तो मोटरसाइकिल से दो युवकों को उस तरफ भेजा गया। उनको रोही में चकरी की अवाज सुनाई दी तो उन्होंने हमें कहा जल्दी से पहुचों गड़बड़ है। गांव से हम 30-40 लोग पहुंच गए हमें एक जोरदार लठ मारने की अवाज सुनाई दी। हमने पीछा किया तो आरोपी ऊंट गाड़ी छोड़कर भाग गए। गाड़ी की लाइट में हमें तीन शिकारी भागते दिखाई भी दिए लेकिन जमीन रेतीली होने के कारण वे भाग गए। ऊंट गाड़ी पर एक थैले में एक मृत हिरण डाल रखा था ।ग्रामीणों के अनुसार हिरण का शिकार लठ की मार कर किया गया है। टाइगर फोर्स प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ को सूचना दी। उन्होंने ने वन विभाग रेंजर नरेंद्र सिंह चौधरी को सूचना दी लुणकणसर वन विभाग टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया।