बीकानेर में कोरोना: चिंता की बात- दो दिन में 9 की मौत - Khulasa Online बीकानेर में कोरोना: चिंता की बात- दो दिन में 9 की मौत - Khulasa Online

बीकानेर में कोरोना: चिंता की बात- दो दिन में 9 की मौत

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  मंगलवार को बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 40 रही, जो कल की तुलना में पांच ज्यादा है। सोमवार को 35 पॉजिटिव केस आए थे। सुबह की रिपोर्ट में पॉजिटिव का आंकड़ा बीकानेर में महज 21 रहा। चिंता की बात है कि कोरोना से मौत का सिलसिला अभी शून्य पर नहीं आया है। जयपुर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक दो दिन में पांच संक्रमितों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। इसमेंं सोमवार को पांच औरर मंगलवार को चार की मौत हुई।

मंगलवार की रिपोर्ट में महज 21 रोगी संक्रमित मिले हैं क्योंकि कोविड ओपीडी, दोनों सैटलाइट अस्पताल और शहरी डिस्पेंसरी में अधिकांश टेस्ट नेगेटिव रहे। कोविड ओपीडी में पहले की तरह रोगी भी नहीं पहुंच रहे हैं। यहां दो सौ से कम सेम्पल टेस्ट हो रहे हैं। यह संख्या पहले चार सौ तक पहुंच रही थी। पॉजिटिव रेट भी इसी कारण कम हो गई है। वैसे बीकानेर में टेस्ट कम होने से पॉजिटिव रेट बढ़ रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26