
बीकानेर में बढ़ रहा डेंगू-मलेरिया का खतरा, 14 नए रोगी हुए रिपोर्ट






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले में डेंगू-मलेरिया का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों में बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में 14 नए डेंगू रोगी रिपोर्ट हुए हैं। इसके साथ ही पीबीएम में अब तक 143 डेंगू रोगी सामने आ चुके हैं। दो नए मलेरिया रोगियों के साथ ही मलेरिया का आंकड़ा भी 98 तक पहुंच गया। मतलब मलेरिया रोगियों के आंकड़े का भी सौ के पार होने वाला है। चिंता की बात यह है कि अब तक मलेरिया से दो रोगियों की मौत हो चुकी है। साथ ही शनिवार को हुई बारिश के बाद मच्छरजनित बीमारियों और अधिक खतरा हो गया है, क्योंकि बारिश पानी जगह-जगह ठहर जाएगा, जिसमें मच्छर पनपेंगे और लार्वा बनने की संभावना रहेगी। इस लार्वा को बनने से पहले खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को फिर से अलर्ट होना होगा अन्यथा डेंगू व मलेरिया आउट ऑफ कंट्रोल भी हो सकता है।


