
घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात चुराने वाले नाबालिग को किया निरुद्ध, चोरी का सामान खुर्दबुर्द करने के आरोप में नाबालिग की मां गिरफ्तार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने के मामले में मुक्ताप्रसाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को निरुद्ध कर चोरी के जेवरात को खुर्दबुर्द करने के आरोप में नाबालिग की मांग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार नौ सितंबर को चिरजीलाल ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि आठ सितंबर की रात में अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर सोना का हार सेट, सोने की अंगुठी, रखड़ी, पायल, मंगलसूत्र, चांदी की चैन, चांदी के सिक्के चोरी कर ले गया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने एक टीम का गठन किया। इस टीम ने संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ की। जिसमें एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया और जेवरात को खुर्दबुर्द करने वाली नाबालिग की मां को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ कर उसे किशोर गृह भेजा तथा उसकी मां को अदालत में पेश कर जेल भिजवा दिया।
