Gold Silver

भादाणी बगेची में आज खनकेंगे डांडिया

बीकानेर। हर साल के भांति इस वर्ष भी गोपेश्वर बस्ती स्थित भादाणी बगेची में डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। श्री पुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भादाणी ने बताया कि सोमवार व मंगलवार को दो दिवसीय डांडिया महोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी को डांडिया का पास लेकर आना होगा।

Join Whatsapp 26