बीकानेर पुलिस के इस कांस्टेबल ने बचा ली एक जिंदगी हो रही जमकर तारीफ - Khulasa Online बीकानेर पुलिस के इस कांस्टेबल ने बचा ली एक जिंदगी हो रही जमकर तारीफ - Khulasa Online

बीकानेर पुलिस के इस कांस्टेबल ने बचा ली एक जिंदगी हो रही जमकर तारीफ

बीकानेर। जिले के दंतौर एरिया में आज सुबह एक युवक अपने हाथ शराब की टूटी बोतल व ईंट लेकर एक दुकान पर छत्त परचढ़ गया और कहने लगा कि मै सुसाइड करुंगा। इस पर ग्रामीण एकत्रित हो गये और किसी ने इस दौरान पुलिस को सूचना दे दी । वहां पहुंचे कांस्टेबल ने छत्त पर चढऩे की कोशिश की तो उस पर बोतल दे मारी। वो फिर से कोशिश कर छत्त पर जा चढ़ा। इस बार कांस्टेबल ने युवक को काबू कर लिया और मरने से बचा लिया। अब इस कांस्टेबल की जमकर तारीफ हो रही है।मामला बीकानेर के दंतौर एरिया का है। जहां शराब की दुकान पर कुक का काम करने वाला दर्शन सिंह घर जाना चाहता था। उसे छुट्‌टी नहीं मिली। कुछ वो घर की समस्याओं से परेशान था। अचानक उसे स्वयं पर इतना गुस्सा आया कि जिंदगी खत्म करने के लिए दुकान की छत्त पर जा चढ़ा। वो शराब की दुकान के मालिक से रुपयों की मांग कर रहा था। दरअसल, छत्त तो ज्यादा ऊंची नहीं थी लेकिन उसके हाथ में शराब की टूटी हुई बोतल थी, एक ईंट भी थी। जिससे वो खुद को नुकसान पहुंचा सकता था। वो न सिर्फ खुद को नुकसान पहुंचा रहा था, बल्कि जोर-जोर से बड़बड़ा रहा था। आसपास के लोगों ने उसे नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन वो नहीं माना। एक युवक ने दुकान की छत्त पर चढक़र उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना। बाद में पुलिस को फोन किया गया। सिपाही मनराज गुर्जर ने मौके पर पहुंचकर पहले नीचे से उसे समझाया। बाद में वो छत्त पर चढऩे लगा तो हमला कर दिया। जैसे-तैसे गुर्जर ने खुद को बचाया। पर हार नहीं मानी। इस बार मनराज दूसरी साइड से ऊपर चढ़ गया। बातों में उलझाकर गुर्जर ने उसे दबोच लिया। इसके बाद दर्शन खुद को मनराज की गिरफ्त से बचा नहीं सका। मनराज सहित कुछ ग्रामीणों ने उसे छत्त से नीचे उतारकर सुरक्षित स्थान पर ले गए। उसे शांति भंग करने के आरोप में फिलहाल हिरासत में लिया गया है। युवक से पूछताछ की जा रही है। दर्शन सिंह हिसार का रहने वाला है और कुछ समय से यहां शराब की दुकान में कुक का काम करता है। शराब की दुकान के सेल्समेन्स के लिए खाना बनाने की जिम्मेदारी उसी पर है

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26