ग्रामीण इलाको मे चोर की सक्रियता बढ़ी आये दिन देता है वारदातों को अंजाम - Khulasa Online ग्रामीण इलाको मे चोर की सक्रियता बढ़ी आये दिन देता है वारदातों को अंजाम - Khulasa Online

ग्रामीण इलाको मे चोर की सक्रियता बढ़ी आये दिन देता है वारदातों को अंजाम

बीकानेर।जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में चोरियां लगातार बढ़ रही है एवं गांव,ढाणी में रहने वाले किसान परिवार भी सुरक्षित नहीं रहे है। गांव लोडेंरा में लाखों की चोरी में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है वहीं इसी दौर में गांव पूनरासर में एक और चोरी हो गई है। पूनरासर की रोही में अपने खेत में ढ़ाणी बना कर रहने वाले सीताराम जाट ने शेरूणा थाना पहुंच कर अपनी ढ़ाणी में चोरी होने का मुकदमा दर्ज करवाया है। सीताराम ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर ने गत शनिवार रात को करीब 2 बजे बाद उसके घर में सेंध लगाई एवं चोरी कर भाग गया। चोरी की वारदाता रात 2 बजे से सुबह 5 बजे के बीच में हुई एवं अज्ञात चोर ने सोने की ठूसी, लूंग, झूमरा, मंगलसुत्र, रखड़ी, अंगुठी आदि गहनों पर हाथ साफ कर लिया। चोरी किए गए गहनों की किमत लाखों रुपए में है।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26