
निगम का दस्ता पहुंचा फड़बाजार, लाल निशान लगाए अतिक्रमण को तोड़ा, देखे वीडियों





बीकानेर। नगर निगम व संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने फड़बाजार में बेतरीके खड़े गाड़े व दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे चार से पांच फूट तक अतिक्रमण कर रखा जिससे यातायात अवरुद्ध हो रहा था। इसको ध्यान में रखते हुए सभी दुकानों के आगे रखा समान दुकान के अंदर रखने के निर्देश दिये है। तथा दुकान के आगे चार पांच फुट चौकियां बना रखी थी जिसको लाल निशान लगाकर मंगलवार को निगम दस्ते ने तोडऩे की कार्यवाही की है।

