
निजी अस्पताल के पास नाली में मिला पांच माह का भ्रुण





बीकानेर में सेल्स टेक्स ऑफि स के पास ही एक बच्चे का अविकसित भ्रुण नाली में पड़ा मिला है। एक प्राइवेट हॉस्पिटल के पास मिले इस भ्रुण को बेरहमी के साथ एक थैली में डालकर फैंक दिया गया, जिसे सूचना मिलने पर पुलिस ने पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। यहां तुलसी सर्किल के पास सेल्स टेक्स ऑफि स के पास ही सुबह लोगों ने एक फ ार्मा शॉप की थैली नाली में पड़ी देखी। गौर से देखने पर इसमें बच्चे का भ्रुण पाया गया। आसपास के लोगों ने पूर्व पार्षद आदर्श शर्मा को सूचना दी। आदर्श ने ही मौके पर पुलिस को बुलाया। थैली को बाहर निकाला गया तो उसमें करीब पांच-छह महीने का भ्रुण पाया गया। इसे बाहर निकालकर देखा गया लेकिन अविकसित होने पर स्पष्ट नहीं हो पाया कि लड़के का है या लड़की का। सदर पुलिस ने इसे अब मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम किया जा सकता है।

