कोरोना देश-दुनिया में LIVE: दिल्ली में कल से नाइट कर्फ्यू - Khulasa Online कोरोना देश-दुनिया में LIVE: दिल्ली में कल से नाइट कर्फ्यू - Khulasa Online

कोरोना देश-दुनिया में LIVE: दिल्ली में कल से नाइट कर्फ्यू

महाराष्ट्र में रविवार को ओमिक्रॉन के 31 नए केस मिले है। इसके साथ ही यहां नए वैरिएंट से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 141 हो गई है। मध्यप्रदेश में 8 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। ये सभी इंदौर के हैं। इनमें से 6 ठीक होकर घर जा चुके हैं। हिमाचल प्रदेश में भी पहला ओमिक्रॉन संक्रमित मिला है। इस तरह देश में ऐसे मरीजों का आंकड़ा 500 के पार हो गया है। उधर, दिल्ली में रविवार को कोरोना के 290 केस रिपोर्ट किए गए हैं। अब यहां एक्टिव केस की संख्या 1,103 हो गई है। राज्य सरकार के ऑफिशियल कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में भी 0.5% की गंभीर बढ़ोतरी हुई है। इसके चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने नेशनल कैपिटल में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। राज्य में नाइट कर्फ्यू का नियम सोमवार रात से लागू होगा। रोजाना रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26