
बीकानेर से बुरी खबर – युवक की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम, एक माह पूर्व हुई थी शादी



बीकानेर से बुरी खबर - युवक की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम, एक माह पूर्व हुई थी शाद
खुलासा news, श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के आडसर बास के माली परिवार में एक ही दिन में हुई 5 मौतों के समाचार से कस्बेवासी उबर ही नही पाए कि मोमासर बास में एक ओर युवक द्वारा अपनी जान देने का मामला सामने आया है। श्रीडूंगरगढ़ थाने के हेडकांस्टेबल आवड़दान चारण ने बताया कि मोमासर बास के वार्ड 7 निवासी 24 वर्षीय युवक नानूराम सुथार ने अपने घर मे बने पानी के कुंड में कूद कर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया है। इस सबन्ध में मृतक के चाचा मनोज कुमार ने मर्ग रिपोर्ट दी है। बताया जा रहा है कि युवक का विवाह करीब 1.5 माह पूर्व पिछले 24 अप्रैल को ही हुवा था। ऐसे युवा मौत के बाद पूरे मोहल्ले में शोक व्याप्त है।

