राजस्थन में कोरोना का अलर्ट : देश में 9 दिन के अंदर मौत की दर बढ़ी, केन्द्र ने दी हिदायत - Khulasa Online राजस्थन में कोरोना का अलर्ट : देश में 9 दिन के अंदर मौत की दर बढ़ी, केन्द्र ने दी हिदायत - Khulasa Online

राजस्थन में कोरोना का अलर्ट : देश में 9 दिन के अंदर मौत की दर बढ़ी, केन्द्र ने दी हिदायत

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद फिर बढ़ने शुरू हो गए हैं। पिछले 9 दिनों का डेटा देखें तो मृत्यु दर में 121% तक बढ़ोतरी हुई है। 15 नवंबर को देशभर में 197 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी तो वहीं 23 नवंबर को यह बढ़कर 437 तक पहुंच गई।

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका ने केंद्र सरकार को भी अलर्ट कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को 13 राज्यों को चिट्‌ठी लिखकर कोरोना टेस्टिंग की घटती तादाद पर चिंता जाहिर की है।

कर्नाटक में 66 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिले
उत्तराखंड के देहरादून में फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (FRI) में 11 IFS अधिकारी पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद 48 अधिकारियों को आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं, कर्नाटक के धारवाड़ के SDM मेडिकल कॉलेज में 66 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी फुली वैक्सीनेटेड हैं। 400 छात्रों वाले इस कॉलेज की बिल्डिंग के साथ ही 2 हॉस्टल भी सील कर दिए गए हैं। 300 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट आ चुकी है। 100 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

धारवाड़ के डिप्टी कमिश्नर नितेश पाटिल ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले कुछ स्टूडेंट एक प्रोग्राम में शामिल हुए थे। उन छात्रों का कोरोना टेस्ट करने पर सभी पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके प्राइमरी और सेकेंडरी कॉन्टैक्ट तलाशे जा रहे हैं।

बंगाल में पॉजिटिविटी रेट बढ़ने पर चिंता जताई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिट्‌ठी में कहा है कि अगर टेस्टिंग में कमी की गई तो संक्रमण का सही आकलन नहीं किया जा सकेगा। चिट्‌ठी में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों के अंदर बंगाल सहित कई राज्यों में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रहा है।

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र में लिखा कि टेस्टिंग ठीक से नहीं की गई तो लोगों में संक्रमण फैलने का सही अनुमान लगाना मुश्किल होगा। उन्होंने बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव स्वरूप निगम को पत्र लिखकर कहा कि जून 2021 तक एवरेज 67,644 टेस्ट किए जा रहे थे। इन्हें अब घटाकर 22 नवंबर तक 38,600 टेस्ट रोजाना कर दिया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26