अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर संगोष्ठी आयोजित - Khulasa Online अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर संगोष्ठी आयोजित - Khulasa Online

अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

बीकानेर। शास्त्री नगर कार्यालय में ह्यूमन राइट इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई संस्थान के डायरेक्टर गुलाब सोनी ने कहां की पूरे विश्व में महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा को रोकने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है क्योंकि आज भी 3 मे से1 महिला हिंसा का शिकार हो रही है संस्थान की नेशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर डॉ.अर्पिता गुप्ता ने कहा कि हमारे देश व समाज के विकास में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है पर अभी भी कुछ प्रतिशत महिलाएं ऐसी भी है जो बदनामी के भय, अज्ञानता व शिक्षित ना होने के कारण अपने साथ हो रहे अत्याचारों व हिंसा के प्रति आवाज़ नहीं उठा पाते7 भविष्य में ऐसा ना हो व उन्हे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से संस्थान द्वारा परामर्श केंद्र के शुरुआत करने पर सदस्यों की सहमति बनी7
संस्थान के सेक्रेटरी सुरेंद्र जोशी ने कहा की महिलाओं को शिक्षित करने, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने व आत्मनिर्भर बनाने के कार्यक्रम भी पूर्व की तरह संस्थान द्वारा आयोजित होते रहेंगे 7
मुख्य वक्ता आशीष गर्ग ने बताया महिलाओं के खिलाफ हिंसा और भेदभाव खत्म करने के लिए लैंगिक समानता के प्रति जागरूकता फैलाना भी आवश्यक है संस्थान के कोऑर्डिनेटर सौरभ बंसल ने बताया कि हिंसा को रोकने के लिए लड़कियों के साथ महिलाओं को भी आत्मरक्षा के गुर सीखने चाहिए, जिसके लिए भविष्य में संस्थान द्वारा कैंप का भी आयोजन किया जाएगा पुखराज मेघवाल ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा मानव अधिकारों का उल्लंघन है जिसके लिए महिलाओं से संबंधित सामाजिक कुरुतियों को दूर करना भी आवश्यक है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26