कागजों में हुए निर्माण कार्य,फोटो खींचकर तैयार की फाइल,उठा लिया भुगतान - Khulasa Online कागजों में हुए निर्माण कार्य,फोटो खींचकर तैयार की फाइल,उठा लिया भुगतान - Khulasa Online

कागजों में हुए निर्माण कार्य,फोटो खींचकर तैयार की फाइल,उठा लिया भुगतान

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा ग्राम पंचायत सोमलसर में विभिन्न सरकारी योजनाओं में निर्माण कार्य में गड़बड़ी कर फर्जी भुगतान की शिकायत सरपंच प्रियंका सारण ने की है। सारण के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी पंचायत समिति नोखा को ज्ञापन सौंपकर 2010 से 2020 तक ग्राम पंचायत सोमलसर में हुए गड़बड़झालाओं की करवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत सोमलसर में 2010 से 2020 तक ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों में कई तरह के बड़े घोटाले किए गए हैं, अधिकतर कार्य कागजों में कराकर उनका भुगतान उठा लिया गया है, घरातल पर एक भी कार्य नहीं कराया गया, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने मिलीभगत कर फर्जी तरीके से भुगतान उठाकर उसकी बंदरबाट कर ली गई, इतना ही नहीं, जल स्वावलभन योजना और मनरेगा योजना के तहत जो जलकुंड बनने थे, उनमें से ग्राम पंचायत द्वारा नये जलकुंड नहीं बनाए गए, जो पहले से बने हुए जलकुंड थे उनकी ही रंगाई-पुताई कर फोटो खींचकर फाइल तैयार करके दो-तीन बार भुगतान उठा लिया गया। जागरुक ग्रामीणों को जब इस फर्जीवाड़े का पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत ग्राम पंचायत को की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, अब सरपंच कार्यकाल चेंज हुआ तो पुराने रिकोर्ड को खंगाला गया और पूरा फर्जीवाडा निकलकर सामने आया। वर्तमान सरपंच प्रियंका सारण ने खुद मौके पर जाकर गत सरपंच कार्यकाल में कराए गए विकास कायों की धरातलीय जांच की तो किसी तरह के नए जलकुंड नहीं पाए गए। ज्ञापन में मांग की कि ग्राम पंचायत सोमलसर में 2010 से 2020 तक कराए गए सभी तरह के विकास कार्यों की तुरंत उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर जांच कराई जाए और फर्जीवाड़ा करने में संलिप्त रहे सभी दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। इतना ही नहीं बिना काम कराए जितना भी पैसा उठाया गया है, उसकी रिकवरी निकालकर पैसा वापस ग्राम पंचायत के खाते में जमा कराया जाए, इस मामले में कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में सरपंच प्रतिनिधि रूपाराम सारण, श्याम जाट, संतोष, ओमप्रकाश, दिनेश, हरिराम, उदाराम, सुखदेव, प्रभुराम, लक्ष्मणराम, मुल्तानाराम, कानाराम, किसनाराम, रुपाराम, मुकनाराम, पूनमचंद, कानाराम सारण, सुंदरलाल, देवीलाल, जगदीश आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26