
श्रीराम अस्पताल में रहेगी यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ डागा की नियमित सेवाएं



खुलासा न्यूज,बीकानेर। अगर कोई रोगी पथरी या प्रोस्टेट की समस्या से परेशान है तो अब उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है। ख्यातनाम यूरोलॉजी विशेषज्ञ सर्जन डॉ राम नरेश डागा बीकानेर के श्रीराम अस्पताल में नियमित सेवाएं देंगे। गुर्दे व मूत्राश्य में पथरी,पेशाब में संक्रमण,पेशाब में जलन या दर्द,प्रोस्टेट ग्रंथी का कैंसर या बढऩा जैसी समस्याओं का इलाज व ऑपरेशन की सुविधा अस्पताल में 24 घंटे मुहैया रहेगी।

