जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में असमंजस के हालात,खिलाडिय़ों का भविष्य अधर में - Khulasa Online जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में असमंजस के हालात,खिलाडिय़ों का भविष्य अधर में - Khulasa Online

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में असमंजस के हालात,खिलाडिय़ों का भविष्य अधर में

  • खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक ओर तो केन्द्र व राज्य सरकार खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के दावे करती है और उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने पर नौकरी तक दे रही है। लेकिन विभागीय लेटलतीफी के चलते समय पर जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं पर भी निर्णय नहीं लिया जा रहा है। हालात यह है कि शिक्षा विभाग की ओर से 17 व 19 आयु वर्ग के खिलाडिय़ों का कैलेण्डर जारी कर दिया। किन्तु 14 वर्षीय आयु वर्ग के खिलाडिय़ों की तिथियों की घोषणा नहीं होने के कारण इस आयु वर्ग के खिलाड़ी असमंजस की स्थिति में है। मंजर यह है कि वे अगले आयु वर्ग में भी खेल नहीं सकते। जब खुलासा ने इस संदर्भ में विभाग के खेलकूद अनुभाग अधिकारी से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि 14 आयु वर्ग के विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के टाइम टेबल की फाइल शिक्षा निदेशक को 15 अक्टुबर को ही भेज दी गई। इस दौरान शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी का स्थानान्तरण हो गया। ऐसे में अब वह फाइल शिक्षा निदेशक के कार्यालय में भोलाराम का जीव बनकर भटक रही है। उधर अभिभावकों का कहना है कि अगर बुधवार तक इसको लेकर फैसला नहीं होता है तो खिलाडिय़ों का भविष्य अधर में लटक जाएगा।
    नियमों के कारण खिलाड़ी नहीं कर रहे हिम्मत
    14 आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं का कैलेण्डर जारी नहीं होने की स्थिति में 14 आयु वर्ग का खिलाड़ी 17 आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकता है। किन्तु इसमें विभागीय नियमों के दावपेच बड़ा कारण है। अगर कोई खिलाड़ी 17 आयु वर्ग में भाग लें ले और उसके बाद 14 आयु वर्ग की तिथियों घोषित हो जाएं तो ऐसे में वह खिलाड़ी अपने आयु वर्ग में भागीदारी से वंचित हो जाएगा। विभागीय नियमों के कारण ही खिलाड़ी दूसरे आयु वर्ग में भागीदारी निभाने से कतराते है।
    पहले ही कोरोना के कारण हो चुके है वंचित
    पिछले दो सालों से कोरोना के कारण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं हो पाया है। ऐसे में प्रतिभावान खिलाड़ी आगामी प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिये विभागीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं पर आस लगाएं बैठे थे। परन्तु विभागीय लेटलटिफी के कारण तिथियों घोषित नहीं होने के कारण अभी भी 14 वर्षीय आयु वर्ग के खिलाड़ी ऊहापोह की स्थिति में है और उम्मीद जता रहे है कि बुधवार को तिथियों की घोषणा हो जाएं तो वे अपने आयु वर्ग में प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनकर अपनी प्रतिभा को निखार सकें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26