चिकित्सकों पर प्रबोधक को शराब पीकर धमकाने का आरोप,सोशल मीडिया पर रिकार्डिंग हुई वायरल - Khulasa Online चिकित्सकों पर प्रबोधक को शराब पीकर धमकाने का आरोप,सोशल मीडिया पर रिकार्डिंग हुई वायरल - Khulasa Online

चिकित्सकों पर प्रबोधक को शराब पीकर धमकाने का आरोप,सोशल मीडिया पर रिकार्डिंग हुई वायरल

दरअसल तबादलों का है प्रकरण,प्रबोधक ने की रिकॉर्डिंग,आज दर्ज करवाएंगे मुकदमा
खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोलायत विधानसभा क्षेत्र में उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी के गृह क्षेत्र में तबादला सियासत चरम पर है।पहले तो बात करते हैं हदा सीएचसी में चिकित्सक लगे डॉ जितेन्द्र जयपाल की, आदतन शराबी है जयपाल, झगड़ालू भी है साथ ही मरीजों एवं परिजनों के साथ करता था बुरा व्यवहार भी, कोरोना वेक्सीनेशन पीरियड में भी कोलायत ब्लॉक में रही थी पुअर परफॉर्मेंस, रोज सीएचसी नहीं आने की भी मिल रही थी लगातार शिकायतें।
इन सब पर ग्रामीणों ने लिखा मंत्री भाटी को पत्र, पत्र लिखने वाला है प्रबोधक अनूपसिंह इन्दा। जयपाल है खिन्न तबादले से, मंत्री तक है नहीं पहुंच, चि_ी लिखने वाले प्रबोधक इन्दा को फोन कर कर रहा गाली गलौच और कह रहा है अपशब्द, देख लेने की कह रहा है फोन में बात। दूसरा प्रकरण कोलायत सीएचसी में कार्यरत था चिकित्सक डॉ सुरेंद्रसिंह खींची, यह भी है आदतन शराबी, स्वभाव से यह भी झगड़ालू एवं घमंडी है, लोगों से करता है बुरा व्यवहार, शराब में रहता है ड्यूटी समय में भी धुत। निपुण अस्पताल के मालिक डॉ किशन धवल पर कार चढ़ाने के किए थे प्रयास, झगड़ा एवं किया था गाली गलौच भी।भाजपा नेता भूपसिंह भाटी, सरपंच एसोशिएशन चेयरमैन प्रतिनिधि जयसिंह हाड़ला, पूर्व सरपंच देवीसिंह रावलोत ने किया था बीचबचाव, करवाया था राजीनामा तब किशन धवल ने लिया था मामला वापिस उक्त डॉ खींची प्रकरण की भी कोलायत वासियों ने की थी मंत्री से शिकायत, यह भी लगा रहा है मंत्री पर तबादला करा देने का आरोप। हदा एवं कोलायत दोनों के पूर्व चिकित्सक जितेन्द्र जयपाल, सुरेंद्रसिंह खींची फोन कर निकाल रहे हैं प्रबोधक अनूपसिंह इन्दा को गालियां, देख लेने की कह रहे हैं बात, बता रहे हैं ओकात आदि, अनूपसिंह इन्दा को दे रहे हैं मानसिक प्रताडऩा और शारीरिक नुकसान करने की कर रहे हैं बात। अनूपसिंह ने की है बुद्धिमत्ता सारी बातचीत है फोन कॉल रिकॉर्डिंग में, आज दर्ज करवाएंगे कोलायत पुलिस थाना में मामला और दोनों शराबी चिकित्सकों को करेंगे गिरफ्तार करने की मांग। पूर्व प्रधान जयवीरसिंह भाटी एवं भाजपा आईटी सेल के पूर्व जिलाध्यक्ष डूंगरसिंह तेहनदेसर ने कहा अनूपसिंह इन्दा एक उम्दा शिक्षक एवं हदा ग्राम का मौजीज आदमी है दो शराबी लोगों द्वारा उनको धमकाना, गरियाना कहां तक उचित है, मंत्री द्वारा तबादला करने का दंश एक प्रार्थना पत्र लिखने वाला शिक्षक झेल रहा है यह मानसिक उत्पीडऩ नही तो क्या है? हम मांग करते हैं स्थानीय पुलिस प्रशासन से की वे अनूपसिंह इन्दा की एफआईआर दर्ज करते हुए तुरन्त दोषियों को गिरफ्तार करते हुए उन्हें सजा दे। डूंगरसिंह तेहनदेसर ने कहा कि पब्लिक सेक्टर में ऐसे गंदे लोगों से ही सिस्टम बदनाम होता है, उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत तौर पर जिला कलक्टर नमित मेहता से मिलकर दोनों चिकित्स्को के खिलाफ सख्त विभागीय, प्रशासनिक कार्यवाही की मांग रखेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26