भुवनेश के मामले में सीएमएचओ की टीम करेगी जांच - Khulasa Online भुवनेश के मामले में सीएमएचओ की टीम करेगी जांच - Khulasa Online

भुवनेश के मामले में सीएमएचओ की टीम करेगी जांच

खुलासा न्यूज बीकानेर। ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी में करने वाला पीबीएम अस्पताल का कंपाउंडर भुवनेश बेड और गद्दे भी किराये पर देता था। इस संबंध में पाुलिस की ओर से पत्र लिखे जाने के बाद सीएमएचओ ने जांच के लिए एक टीम गठित की है। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने पीबीएम अस्पताल के कंपाउंडर भुवनेश शर्मा के नागणेची स्कीम के मकान नंबर 24 में दबिश देकर 44 औक्सीजन सिलेंडर बरामद किए थे। पुलिस ने इस मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जो न्यायिक हिरासत में हैं। मामले की छानबीन की तो सामने आया कि भुवनेश अपने पिता के नाम पर ट्रस्ट चलाता है और पांच एंबुलेंस संचालित करता है जिसमें से चार लग्जरी हैं। इतना ही नहीं, भुवनेश मरीज और उनके परिजनों को बेड व गद्दे भी किराये पर देता था। पुलिस को उसके घर से बेड, गद्दे, स्ट्रेचर, ऑपरेशन में काम आने वाले उपकरण सहित अन्य मेडिकल उपकरण और दवाइयां भी बरामद हुईं। इस संबंध में पुलिस ने सीएमएचओ और सहायक ड्रग कंट्रोलर को पत्र लिखकर ये सामान रखने और किराये पर देने के नियम-कायदे और उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था। सीएमएचओ ने मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है। कमेटी में शामिल चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश कुमार गुप्ता और डॉ. अमित गोठवाल को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि पुलिस ने नौ मई को कंपाउंडर के किराये के मकान पर दबिश देकर मौके से अभियुक्त सुनील कुमार, प्रभुदयाल राजपुरोहित, भीखमचंद पुरोहित, बलवीरसिंह को गिरफ्तार किया। अगले दिन भुवनेश को भी गिरफ्तार किया और अभिययुक्त सुनील के शार्दुलगंज स्थित मकान से पांच सिलेंडर और बरामद किए गए थे। व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज हुआ जिसकी जांच एसआई सुषमा को सौंपी गई। ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी में गिरफ्तार और न्यायिक हिरासत में चल रहे पांच में से दो अभियुक्त प्रभुदयाल और भीखमचंद की सेशन कोर्ट में जमानत खारिज कर दी गई है। अब दोनों अभियुक्तों को हाईकोर्ट में आवेदन करना होगा। सुनील की आवेदन पर 24 मई को सुनवाई है और कंपाउंडर भुवनेश और बलवीरसिंह ने अभी आवेदन नहीं किया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26