
बीकानेर/ CBSE एग्जाम शुरू: स्टूडेंट्स बोले मन से बोर्ड परीक्षा का डर निकला, पेपर को बताया आसान






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बुधवार को सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा शुरू हुई। इसमें जिले में हज़ारों कैंडिडेट्स बैठे। परीक्षा शांतिपूर्ण रही। परीक्षा सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुई। सुबह साढ़े नौ बजे से स्टूडेंट्स सेंटर्स पर पहुंचने लगे। उनके साथ उनके पेरेंट्स भी थे। सेंटर्स के बाहर लगे रोल नंबर देखते हुए स्टूडेंट्स सेंटर के अंदर बैठे जहां शुरुआत में उन्हें परीक्षा से जुड़े नियम बताए गए। उनके एडमिट कार्ड्स और आइडेंटिटी कार्ड चैक किए गए। सुबह ठीक साढ़े दस बजे परीक्षा शुरू हुई। सभी सेंटर्स पर स्टूडेंट्स ने पूरी सावधानी से सवालों के जवाब दिए।
एक एग्जामिनेशन सेंटर से निकले स्टूडेंट्स ने बताया कि सुबह जब एग्जाम देने के लिए पहुंचे तो मन में डर था, लेकिन पेपर देखते ही यह दूर हो गया। लिट्रेचर से जुड़े कुछ सवाल थोड़े मुश्किल थे। बाकी सभी सवालों को आसानी से हल कर लिया गया। उनका कहना था बोर्ड एग्जाम एक नया एक्सपीरियंस था।


