बीकानेर / मूंगफली बिजाई का समय और गाँवों में बिजली संकट, किसानों ने फाड़ा ज्ञापन - Khulasa Online बीकानेर / मूंगफली बिजाई का समय और गाँवों में बिजली संकट, किसानों ने फाड़ा ज्ञापन - Khulasa Online

बीकानेर / मूंगफली बिजाई का समय और गाँवों में बिजली संकट, किसानों ने फाड़ा ज्ञापन

खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। मूंगफली उत्पादन के लिए राज्य भर में अपनी विशिष्ट पहचान कायम करने वाले क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ में किसान इन दिनों बिजली संकट से जुझ रहें है और विभागीय अधिकारियों की अनदेखी जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। आज गांव लिखमादेसर के किसानों ने पर्याप्त बिजली की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि ना तो बिजली आपूर्ति हो रही है और ना ही कहीं सुनवाई हो रही है। लिखमादेसर के किसान गांव के बिजली सबस्टेशन के 4(1) नम्बर फीडर में ज्यादा लोड के कारण नया फीडर बनाने व 16 जर्जर खम्भो व तारों को बदलने की मांग को लेकर अधिशाषी अभियंता के कार्यालय पहुंचे। यहां अधिकारी के नहीं मिलने पर उपखंड कार्यालय पहुंचे और करीब 2 घंटे अधिकारियों को इंतजार किया। अधिकारियों के नहीं मिलने पर किसानों ने आक्रोशित होकर ज्ञापन फाड़ दिया व सरकारी तंत्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसएफआई जिलाध्यक्ष मुकेश ज्याणी ने बताया कि नया फीडर शीघ्र नहीं बना व खंभे नहीं बदले गए तो किसानों को फसल में खासा नुकसान उठाना पड़ेगा। ज्याणी ने कहा कि आखातीज के दिन प्रायः सभी किसान बिजाई प्रारंभ करेंगे। बिजाई के बाद खंभे बदलने पर खेतों को नुकसान होगा व कोई खंभा बिजाई के दौरान गिरा तो बड़ा हादसा घटित होने का खतरा मंडरा रहा है।किसान विधायक गिरधारीलाल महिया से मिले व अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रकट किया। महिया ने अधिशासी अभियंता को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान काननाथ जाखड़, हंसराज सिद्ध, श्रीराम मेघवाल, खिराजनाथ ज्याणी, ओमनाथ ज्याणी, रेवंत मेघवाल, मोहन मेघवाल, सत्यनारायण सिद्ध, हरि सिखवाल, रमेश ज्याणी, रामप्रताप मेघवाल सहित अनेक किसान उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26