बीकानेर / डिमांड अधिक होने के कारण गेहूं के बढ़े दाम - Khulasa Online बीकानेर / डिमांड अधिक होने के कारण गेहूं के बढ़े दाम - Khulasa Online

बीकानेर / डिमांड अधिक होने के कारण गेहूं के बढ़े दाम

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । प्रदेश में मंडियों में कारोबार की रफ्तार आज तेज रही। डिमांड अधिक होने के कारण गेहूं के दाम बढ़ रहे हैं। अनाज मंडी की बात करें तो यहां गेहूं मशीन क्लीन के भाव 100 रुपए तेजी के साथ 3200 रु/क्विंटल रहे। गेहूं मिल डिलीवरी में भी 50 रुपए की तेजी रही, भाव 2400 रु/क्विंटल तक पहुंच गए।

जिंस कारोबारी सतीश ने बताया कि आने वाले दो-तीन दिन में गेहूं के भाव में तेजी दिखाई दे सकती है। गेहूं की पोर्ट पर डिमांड बढ़ी है। भारत से गेहूं निर्यात किया जा रहा है। ऐसे में मांग तेज होने के कारण गेहूं के भाव चढ़ सकते हैं। मंडी में सरसों लूज के दाम जहां 100 रुपए चढ़कर 6800 रुपए रहे तो वहीं सरसों 42 प्रतिशत के भाव 50 रुपए गिरकर 7200 रु/क्विंटल रहे। मंडी में बासमती चावल के दाम स्थिर हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26