एटीएम को बिना छुए निकाल सकेंगे कैश - Khulasa Online एटीएम को बिना छुए निकाल सकेंगे कैश - Khulasa Online

एटीएम को बिना छुए निकाल सकेंगे कैश

जयपुर। एटीएम को बिना छुए जल्द ही आप मशीन से नकदी निकाल सकेंगे। ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी के एक प्रोवाइडर एजीएस ट्रांजेक्ट टेक्नालॉजी ने कहा है कि उसने कोविड-19 महामारी को देखते हुए एक टचलेस एटीएम सोल्यूशन को सफलतापूर्वक विकसित किया है और उसका परीक्षण भी किया है। वर्तमान में इच्छुक बैंकों में यह ‘संपर्क रहित’ समाधान का डेमो दे रहे है। ग्राहक मोबाइल एप का उपयोग करके एटीएम से नकदी निकालने के लिए आवश्यक सभी चरणों को पूरा करने में सक्षम हैं।
क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा
ग्राहक को केवल एटीएम स्क्रीन पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और अपने संबंधित बैंक के मोबाइल एप्लिकेशन के निर्देशों का पालन करना होगा। इसमें एटीएम मशीन से नकदी निकालने के लिए आवश्यक राशि और एमपीआईएन दर्ज करना शामिल है। कंपनी के अनुसार क्यूआर कोड फीचर नकदी निकासी को तेज और अधिक सुरक्षित बनाता है और एटीएम पिन को ट्रैस करने या कार्ड स्किमिंग करने की संभावनाओं को नकारता है।
न्यूनतम निवेश के साथ अपग्रेड
कंपनी ने कहा, ‘नया टचलेस एटीएम समाधान फ्लैगशिप क्यूआर कैश सॉल्यूशन का एक विस्तार है, जो उपयोगकतार्ओं की सुरक्षा सुनिश्चित करता है और बढ़ी हुई सुरक्षा के साथ सहज तरीके से नकद निकालने की सुविधा देगा।’ न्यूनतम निवेश के साथ बैंक मौजूदा सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करके अपने एटीएम नेटवर्क के लिए इस समाधान को अपना सकते हैं। एजीएसटीआईएल ने अब तक देश भर में 72 हजार से अधिक एटीएम का नेटवर्क स्थापित किया है और वह उसे मैनेज भी करता है।
कोविड-19 और एटीएम फ्रॉड से बचने का तरीका
क्यूआर कोड फीचर की मदद से कैश विड्रॉ करने में काफी कम समय लगता है और यह सुरक्षित भी है। यह टेक्नोलोजी न सिर्फ कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को कम करती है, बल्कि इससे एटीएम पिन और कार्ड स्किमिंग से होने वाले फ्रॉड से बचने में भी मदद मिलती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26