शहर के इन भाजपा नेताओ पर राजकार्य बाधा का मामला दर्ज

शहर के इन भाजपा नेताओ पर राजकार्य बाधा का मामला दर्ज

बीकानेर। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के डिविजनल चीफ इंजीनियर एमआर मीणा ने बीकानेर भाजपा नेताओं के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और जातिसूचक गाली गलौच करने का मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज कराया है। दरअसल, भाजपा नेताओं ने शुक्रवार सुबह चीफ इंजीनियर के ऑफिस में विरोध प्रदर्शन किया और बाद में उन्हें जबरन कमरे से बाहर धूप में लाकर बिठा दिया। व्यास कॉलोनी पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि एफआईआर में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष माधो राम के अलावा शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, उपाध्यक्ष मोहन सुराना, वेद व्यास सहित अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि विरोध करने वालों ने जबरन उनके कक्ष में हल्ला किया और वहां तोड़फोड़ की। वहीं जातिसूचक बातें भी की। ऐसे में व्यास कॉलोनी पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने के साथ ही एससी, एसटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है।

भाजपा नेताओं से बातचीत के दौरान डिविजनल चीफ इंजीनियर एम आर मीणा ने समझाइश का प्रयास किया लेकिन किसी ने कह दिया कि आप यहां एसी में बैठकर इस तरह की बात कर रहे हो। इस पर कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें जबरन बाहर ले जाने के लिए उकसाया। पुलिस ने बीच बचाव भी किया लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण उनकी नहीं चली। मीणा को जबरन ऑफिस से बाहर पार्क में ले आए। इस दौरान भी दोनों पक्षों में तनातनी हो गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |