खबर बीकानेर से: नहरबंदी में 91 ट्यूबवेल से रोजाना मिलेगा इतने हजार लीटर पानी - Khulasa Online खबर बीकानेर से: नहरबंदी में 91 ट्यूबवेल से रोजाना मिलेगा इतने हजार लीटर पानी - Khulasa Online

खबर बीकानेर से: नहरबंदी में 91 ट्यूबवेल से रोजाना मिलेगा इतने हजार लीटर पानी

बीकानेर. शहर में पूर्ण नहरबंदी के दौरान पानी की किल्लत रहेगी। इसे देखते हुए जलदाय विभाग नए-पुराने 91 शैलो ट्यूबवेल तैयार कर रहा है जिनसे रोजाना 50 हजार लीटर पानी मिलेगा। यह पानी करीब 7 हजार घरों की जरूरत को पूरा करेगा। 26 मार्च से आंशिक नहरबंदी शुरू हो चुकी है जो 24 अप्रैल तक चलेगी और 25 अप्रैल से 24 मई तक पूर्व नहरबंदी होगी जिसमें राजस्थान को पंजाब से बिल्कुल भी पानी नहीं मिलेगा। पूर्ण नहरबंदी में पानी की किल्लत होगी, टेल एरिया पर बने घरों में रहने वालों को ज्यादा परेशानी उठाने पड़ सकती है।

 

इसे दूर करने के लिए जलदाय विभाग ने शहर में नए-पुराने 91 शैलो ट्यूबवेल तैयार करने में जुटा है। इनसे तीन हिस्सों में बंटे शहर को रोजाना 50 हजार ली. पानी मिलेगा जो करीब सात हजार घरों में रहने वाले लोगों की प्यास बुझाएगा। इसके लिए 24 में से करीब 20 घंटे ट्यूबवेल चलाने होंगे। सभी शैलो ट्यूबवेल का काम 28 अप्रैल से पहले पूरा करने का टारगेट रखा गया है। पीएचईडी के मुताबिक एक घर में औसतन 5 सदस्य होता हैं और प्रत्येक को रोजाना 150 लीटर पानी चाहिए।

 

पूर्ण नहरबंदी में टेल तक पानी पहुंचने में परेशानी आती है। ऐसे में नए-पुराने ट्यूबवेल काम में लिए जाएंगे और आमजन तक पानी पहुंचाया जाएगा। टेल एरिया तक पानी ठीक से पहुंचे, इसके लिए पाइपलाइन और बिजली के उपकरणों को ठीक कराया जा रहा है। शहर में बीछवाल और शोभासर जलाशय में 26 दिन की सप्लाई का पानी रिजर्व रहेगा।
– राजेश पुरोहित, एसई पीएचईडी

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26