जल्द ही बिजली से दौड़ेगी ट्रेन, उत्तर पश्चिम रेलवे 1104 किलोमीटर ट्रैक पर विद्युतीकरण कर देश में अव्वल रहा
बीकानेर. उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2022-23 में पर्यावरण अनूकुल रेल संचालन के लिए 1104 किलोमीटर ब्राॅडगेज लाइनों का विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे इस काम काे कंपलीट करके देश में अव्वल स्थान पर रहा है। अब तक 4 हजार किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इसमें बीकानेर मंडल का 1422 किमी का हिस्सा शामिल है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे में रेल विद्युतीकरण कार्य तेजी से किया जा रहा है।
रेलवे ने विद्युतीकरण के कार्य को विगत वर्षों के बजट में प्राथमिकता दी है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब तक 3969 किलोमीटर रेल लाइन पर विद्युतीकरण कंपलीट कर चुका है, जोकि इस वर्ष संपूर्ण भारतीय रेलवे में सर्वोंत्तम प्रदर्शन है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर 1024, अजमेर मंडल पर 803, बीकानेर मंडल पर 1422 तथा जोधपुर मंडल पर 720 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूरा हाे चुका है। शेष लगभग 1550 किलोमीटर रेलमार्ग के विद्युतीकरण का कार्य वर्ष 2023-24 में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में उत्तर पश्चिम रेलवे पर 116 जोड़ी रेलसेवाएं विद्युत ट्रेक्शन पर संचालित की जा रही है। विद्युतीकरण होने से ट्रेनों की रफ़्तार बढ़ेगी, जिससे यात्रा समय में बचत होगी। डीजल की जगह बिजली के प्रयोग से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। राजस्व भी बचेगा।
रेलवे ने स्क्रैप से कमाए 266 कराेड़ रुपए
उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2022-2023 में स्क्रैप बेचकर भारतीय रेलवे पर सर्वाेधिक 266 कराेड़ रुपए अर्जित किए है। इतना नहीं स्क्रैप हटने से सुरक्षा व रेलवे परिसराें में स्वच्छता की भी वृद्धि हुई है। कबाड़ निस्तारण के लिए भंडार विभाग मिशन जीरो स्क्रैप अभियान के तहत रेलवे स्टेशनों, रेलखंड, डिपो, वर्कशाप, शेड, तथा रेलवे परिसरों को कबाड़ मुक्त करने के लिए विशेष प्रयास कर रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि भंडार विभाग स्टेशनों, रेल परिसरों, फील्ड यूनिट्स से पुराने कबाड़ को हटाने तथा बेचने के लिए अभियान के तहत कार्य कर रहा है। भंडार विभाग ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्तर पश्चिम रेलवे पर 266 करोड़ रुपए के स्क्रैप का निस्तारण कर राजस्व प्राप्त किया जाेकि गत वर्ष के 244 करोड़ की तुलना में 9 प्रतिशत अधिक है। उत्तर पश्चिम रेलवे का यह प्रदर्शन संपूर्ण भारतीय रेलवे में सर्वाधिक है।