बीकानेर: हत्या के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार, तेज आवाज में बोलने पर टोकने से हो गया था विवाद
नोखा। हत्या के प्रयास व एससी, एसटी एक्ट के मामले में पांच माह से फरार वांटेड दो आरोपियों को नोखा पुलिस ने रविवार शाम को गिरफ्तार किया। मामले की जांच नोखा सीओ भवानीसिंह इंदा कर रहे है। नोखा सीओ भवानीसिंह ने बताया कि 21 नवंबर 2022 को तालवा मुकाम निवासी निम्बाराम मेघवाल ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि 19 नवंबर 2022 तालवा मुकाम निवासी रतनसिंह व एक आदमी और था उसके घर के आगे बैठे शराब पी रहे थे। इस दौरान तेज आवाज में बोलने से टोका तो गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद 20 नवंबर 2022 को रतनसिंह ने उसके घर में घुसकर उसके साथ व मांगीलाल के साथ मारपीट की। शाम को तालवा निवासी मांगीलाल मेघवाल निवासी तालवा अपनी बाइक लेकर शिव वैली नौकरी करने जा रहा था तो रतनसिंह कार लेकर आया। इस दौरान राजूसिंह निवासी अणखीसर कैंपर गाड़ी लेकर आया और 3-4 आदमी अन्य थे। मांगीलाल के आगे पीछे गाड़ियां देकर उसको पकड़ लिया व मारपीट की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित कर मामले में वांटेड आरोपियों की तलाश के लिए निर्देशित किया। दोनों आरोपी घटना के बाद से ही अपने घर से गायब थे। रविवार रात को पुलिस टीम द्वारा मामले में करीब पांच से वांछित चल रहे दो मुख्य आरोपी तालवा मुकाम निवासी रतनसिंह व अणखीसर निवासी राजेन्द्रसिंह उर्फ राजूसिंह को गिरफ्तार किया गया। दोनों से घटना के संबंध में पुलिस पुछताछ कर रही है। कार्यवाही में नोखा वृताधिकारी भवानीसिंह इंदा, थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई रामावतार, हैड कानि रामेश्वरलाल, बलवानसिंह, टीकूराम, कानि देवाराम, हरीराम, हरीनाथ, कृष्णकुमार शामिल रहे।