बीकानेर रेलवे स्टेशन पर ऊंट गाड़े की सवारी - Khulasa Online बीकानेर रेलवे स्टेशन पर ऊंट गाड़े की सवारी - Khulasa Online

बीकानेर रेलवे स्टेशन पर ऊंट गाड़े की सवारी

बीकानेर। धोरों की धरती व ग्रामीण परिवेश बीकानेर रेलवे स्टेशन के बाहर साकार हो उठा। मौका था स्टेशन के बाहर रेलवे की ओर से बनाई गई शिल्पकला की झांकी के लोकार्पण का। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने फीता काटकर झांकी का उद्घाटन किया। रेलवे सौन्दर्यकरण को बढ़ावा देते हुए, धोरों की धरती के परिवेश को मूर्तियों के माध्यम से उजागर किया है। स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने बनाई गई प्रतिमाओं में ऊंट गाडा, बैलगाड़ी पर सफर करते ग्रामीणों को दिखाया गया है।
वहीं ऊंट पर विदेशी पयर्टक फोटोग्राफी करते हुए की झांकी है। उत्तर पश्चिमी रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेन्द्र मीणा के अनुसार रेलवे ने राजस्थान की विषय भौगोलिक परस्थितियों में यातायात के साधनों को शिल्पकला के माध्यम से दर्शनें का प्रयास किया गया है। यहां पर्यटन एवं ऊँट सफारी के साथ-साथ लोगों के रहन-सहन वेशभूषा में आए बदलाव को प्रदर्शित किया गया है।
बीकानेर की मूर्तिकार
बीकानेर की ही शिल्पकार रुचिका जोशी व कृतिका पारीक ने इन मूर्तियों को तीन माह के अथक प्रयासों से तैयार किया है। इसके साथ ही दीवार पर चिताकर्षक पेन्टिंग भी बनाई गई है। लोकार्पण के मौक पर मंडल रेल प्रबंधक संजय श्रीवास्वत, महापौर सुशीला कंवर, भाजपा शहर अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराना, गुमानसिंह राजपुरोहित आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26