Gold Silver

घर से बाहर बुलाकर गाड़ी में डाल ले गए, मारपीट कर गाड़ी में तोडफ़ोड़ की

खुलासा न्यूज, बीकानेर। युवक को घर से बाहर बुलाकर गाड़ी में डाल ले जाने का मामला सामने आया है। मामला श्रीडूंगरगढ़ के लिखमीदेसर उतरादा का है। इस सम्बंध में दानाराम पुत्र मांगीलाल जाट ने बाबूलाल, प्रभुराम, रामस्वरूप, श्रवण कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि मंगलवार दोपहर को आरोपी उसे बहाना बनाकर घर से बाहर बुलवाया और गाड़ी में डाल लिया। जिसके बाद आरोपियों ने उसे गांव में एक मंदिर के पास ले गए। जहां पर आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। जिसके बाद आरोपियों ने एक अन्य आदमी से परिवादी की गाड़ी मंगवाई। गाड़ी आते ही आरोपियों ने उसकी गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26