बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, वसुंधरा राजे को भी किया शामिल - Khulasa Online बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, वसुंधरा राजे को भी किया शामिल - Khulasa Online

बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, वसुंधरा राजे को भी किया शामिल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। भाजपा ने राजस्थान में चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जिसमें 40 नेताओं को शामिल किया गया है। जिनमें पीएम नरेन्द्र मेादी,गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ दस केन्द्रीय मंत्री भी शामिल है। राजस्थान में अलग-अलग राज्यों के पांच मुख्यमंत्री भी प्रचार करेंगे। राजस्थान में प्रचार करने वालेां में पीएम नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गड़करी, संगठन से जुड़े बीएल संतोष, ओम बिरला, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम भजनलाल, भूपेन्द्र पटेल,डॉ. मोहन यादव, नायब सैनी, सीपी जोशी, वंसुधरा राजे, ओमप्रकाश माथुर, विनय सहस्तबुद्धे, विजया रहाटकर, प्रवेश वर्मा, भूपेन्द्र यादव, राजेन्द्र राठौड, अर्जुनराम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, केशव प्रसाद मौर्य, देवेन्द्र फडणवीस, संजीव बालियान, कृष्णपाल गुर्जर, पुरूषोतम रूपाला, मनेाज तिवारी, अल्का सिंह गुर्जर, किरोड़ीलाल मीणा, घनश्याम तिवाड़ी, सतीश पूनियां, राजेन्द्र गहलोत, अरूण चतुर्वेदी, कनकमल कटारा, दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबा बालकनाथ के नाम शामिल है। इस लिस्ट में पूर्व सीएम और झालावाड़ विधायक वसुंधरा राजे समेत पूर्व विधायक राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया के नाम भी हैं। राजस्थान सरकार के कई मंत्री और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों को भी प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है। बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारक में तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ को भी शामिल किया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26