
बजरी खान पर बना जमीन में धंसा, नहीं हुई कोई जनहानि





बीकानेर। जिले के नोखा थाना थाना क्षेत्र के वार्ड नं 22 में नाकारा पड़ी बजरी की खान पर बसे परिवार अपनी जान को जोखिम में डालकर रह रहे हैं। सोमवार को इन खानों पर बना अवैध मकान भरभरा कर नीचे गिर गया।मकान के क्षतिग्रस्त होने से दुकान व कमरा जमीन में धंस गये।गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई।नगरपालिका ने इस जगह बसे हुए सभी लोगों को अन्यत्र बसने की हिदायत देते हुए संवेदनशील इलाका घोषित किया हुआ है फिर भी लोग कब्ज़ा जमाये बैठे हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |